J&K: जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद नई सरकार का गठन हुआ है, जिसमें उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया है। उनकी पहली कैबिनेट मीटिंग में 24 विभागों का बंटवारा किया गया है।

कैबिनेट में मंत्रियों को निम्नलिखित विभाग सौंपे गए हैं:

सुरेंद्र चौधरी (डिप्टी सीएम): इंड्रस्टीज, आर एंड बी, माइनिंग, लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट, स्किल डेवलपमेंट
सकीना इतू: हेल्थ, स्कूल एजुकेशन, हायर एजुकेशन, सोशल वेलफेयर
जावेद राणा: जलशक्ति, फॉरेस्ट, ट्राइबल अफेयर्स, एनवायरनमेंट
जावेद अहमद डार: एग्रीकल्चर प्रोडक्शन, रूरल डेवलपमेंट, पंचायती राज, कोऑपरेटिव, चुनाव
सतीश शर्मा: फूड, सिविल सप्लाई एंड कंज्यूमर अफेयर्स, ट्रांसपोर्ट, साइंस, टेक्नोलॉजी, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, यूथ सर्विस, स्पोर्ट्स, एआरआई एंड ट्रेनिंग

जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने का प्रस्ताव पास
जम्मू-कश्मीर की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक श्रीनगर के सिविल सचिवालय में हुई, जहां मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने का प्रस्ताव पास किया। यह प्रस्ताव अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा। बैठक में अब्दुल रहीम राथर को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर चुना गया। इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारियों और कैबिनेट सदस्यों ने भाग लिया। प्रस्ताव का मसौदा पहले से तैयार कर लिया गया है, और मुख्यमंत्री जल्द ही नई दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री को इसे सौंपेंगे, ताकि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का अनुरोध किया जा सके।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *