वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार को वाराणसी दौरे पर जाएंगे जहाँ वे 6,611.18 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, पर्यटन, धर्म, और आवास से जुड़ी विभिन्न योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा, 90 करोड़ की लागत से बने आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय को शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती की उपस्थिति में आम जनता के लिए समर्पित करेंगे।
STF को मिली बड़ी कामयाबी, बाघ के अंगों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मुख्य कार्यक्रम:
- एयरपोर्ट विस्तारीकरण: श्री लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तार और नए टर्मिनल भवन की नींव रखी जाएगी।
- आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का लोकार्पण: आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से 90 करोड़ की लागत से बने नेत्र चिकित्सालय का शुभारंभ होगा।
- परियोजनाओं का लोकार्पण: 380.13 करोड़ की लागत से तैयार 14 परियोजनाओं का उद्घाटन सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। इनमें वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सारनाथ पर्यटन विकास, आईटीआई लैब जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।
- शिलान्यास: 2,874.17 करोड़ की लागत से 2 प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, जिनमें एयरपोर्ट का विस्तारीकरण और कस्तूरबा गांधी विद्यालय में हॉस्टल का निर्माण शामिल है।
अन्य कार्यक्रम:
प्रधानमंत्री मोदी सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20,000 से अधिक लोगों के साथ संवाद करेंगे, जिसमें खिलाड़ी, बुद्धिजीवी, और भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कई केंद्रीय मंत्री भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
लोकार्पित होने वाली परियोजनाएं (380.13 करोड़ रुपए):
- वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सिगरा: 216.29 करोड़
- सारनाथ पर्यटन विकास: 90.20 करोड़
- सीपेट परिसर में छात्रावास: 13.78 करोड़
- लालपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में छात्रावास और पब्लिक पवेलियन: 12.99 करोड़
- वाराणसी के 20 पार्कों का सौंदर्यीकरण: 7.85 करोड़
2,874.17 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास:-
- श्री लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट का विस्तारीकरण: 2,870 करोड़
- कस्तूरबा गांधी विद्यालय में हॉस्टल: 4.17 करोड़