लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का महाभियान आज (1 मई) से शुरू हो रहा है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि लखनऊ समेत 7 जिलों में आज से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण होगा। पहले चरण में 9000 से ज्यादा कोरोना केस वाले जिलों को लिया गया है। इनमें लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज , वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली शामिल हैं। उन्होंने बताया इसके साथ ही पहले से चल रहा 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों का टीकाकरण अभियान भी साथ ही जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: रक्षक ही बने भक्षक: दो फौजियों ने नाबालिग लड़की के साथ किया गैंगरेप,1 गिरफ्तार
लखनऊ के इन 10 अस्पतालों में लगेगा टीका
राजधानी लखनऊ के 10 सरकारी अस्पतालों में आज से टीकाकरण शुरू हो रहा है। इनमें केजीएमयू, लोहिया संस्थान, एजीपीजीआई, सिविल अस्पताल, लोकबंधु अस्पताल, बलरामपुर अस्पताल, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, भाउराव देवरस, झलकारी बाई और अवंतीबाई अस्पताल में टीकाकरण होगा। टीकाकरण का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। लखनऊ में 3000 पंजीकरण कराने वाले लोगों को टीका लगेगा।https://gknewslive.com