लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सरकार से पंचायत चुनाव की मतगणना को स्थगित करने की मांग की है। परिषद ने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया, जिसके कारण बहुत से कर्मचारी संक्रमित हुए और मौत के मुंह में समा गए। पंचायत चुनाव के नाम पर सरकार कर्मियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है। वहीं परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर मतगणना नहीं रोकी गई तो कर्मचारी आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें: बीमार पिता को ऑटो में रखकर दर-दर भटकता रहा बेटा, बेड न मिलने से हुई मौत
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि एक तरफ 5 लोगों के एक साथ खड़े होने पर पाबंदी लगाई गई है, वहीं दूसरी तरफ हजारों कर्मचारियों से बिना संसाधन, बिना सोशल डिस्टेंसिंग और बिना सैनिटाइजर के काम कराया जा रहा है। पदाधिकारियों ने चुनाव ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित होकर मरने वाले सरकारी सेवकों के परिजनों को तत्काल 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की। परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने कहा कि अब तक करीब 750 कर्मी की मौत हो चुकी है।https://gknewslive.com