Lucknow Bomb Threat: गुजरात के बाद अब UP की राजधानी लखनऊ के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एक ईमेल के जरिए राजधानी के लगभग दस होटलों को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है, जिसके बाद पुलिस को सतर्क कर दिया गया और मामले की जांच जारी है।
जिन होटलों को धमकी भरा मेल मिला है, उनमें होटल मेरिएट, सारका होटल, पकडिल्या होटल, कम्फर्ट होटल विस्टा, फॉर्च्यून होटल, लेमनट्री होटल, क्लार्क अवध होटल और दयाल गेटवे होटल्स शामिल हैं। होटलों के मालिकों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद इन होटलों के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की धमकी का मामला सामने आया है, बल्कि कई बार पहले भी इसी प्रकार की धमकी का मामला सामने आ चुका है।
गुजरात में भी धमकी मिली:-
इससे पहले, गुजरात के राजकोट में भी दस होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस ने इस सूचना के बाद सभी होटलों में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की तैनाती कर गहन जांच की थी। धमकी भरे ईमेल में “कान दीन” नाम के एक यूजर ने दावा किया था कि होटलों में बम लगाए गए हैं और जल्द ही विस्फोट होंगे।
बीते कुछ दिनों में बम से उड़ाने की धमकियों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले 10 दिनों में 150 से अधिक उड़ानों और कई होटलों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।