Stock Market: इस हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है। आज निवेशकों की खरीदारी के चलते सेंसेक्स फिर से 80000 के आंकड़े के पार चला गया, आज मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी खरीदारी देखने को मिली है। आज कारोबार खतम होने पर सेंसेक्स 603 अंकों के उछाल के साथ 80005 और निफ्टी 158 अंक चढ़कर 24,339 अंकों पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: भीषण हादसा: मां और तीन साल की मासूम की ट्रेन से कटकर माैत
आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 स्टॉक्स तेजी के साथ जबकि 5 गिरकर, वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 37 तेजी के साथ और 13 गिरकर बंद हुए। आज के सत्र में आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यु स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, सन फार्मा, एचयूएल तेजी के साथ बंद हुए। जबकि, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और मारुति में गिरावट देखने को मिली है।
आज के ट्रेड में बाजार में सभी सेक्टर्स के शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जिसके चलते आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 4.54 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है।