UP: दीपावली तक सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर और स्टाफ का अवकाश रद्द कर दिया गया है। केवल अपरिहार्य स्थिति में ही इन्हें छुट्टी दी जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पताल प्रमुखों को निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: Diwali पर अचानक आए मेहमानो के लिए झटपट तैयार करें ये स्वादिष्ट डिश
शहर के अस्पतालों में इन दिनों डेंगू और अन्य बीमारियों के मरीज लगातार भर्ती हो रहे हैं। कई डॉक्टरों और स्टाफ ने दीपावली पर अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन दीपावली पर जलने और हादसों में घायलों के अस्पताल पहुंचने की संभावना को देखते हुए, डॉक्टरों और स्टाफ का अवकाश रद्द कर दिया गया है ताकि इलाज बाधित न हो।
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण ने बताया कि, दिवाली के पर्व के दौरान चिकित्सा व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।