UP: उत्तर प्रदेश में इन दिनों उपचुनावों को लेकर माहौल गर्म है, और इस दौरान राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वार भी छिड़ गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा में दिए गए बयान ‘कटेंगे तो बटेंगे’ ने सोशल मीडिया पर तेजी से ध्यान खींचा, और इसे संघ का समर्थन भी मिला है।
अब समाजवादी पार्टी (सपा) ने इसके जवाब में राजधानी लखनऊ स्थित अपने कार्यालय पर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है, ‘न कटेंगे न बटेंगे, पीडीए संग रहेंगे’। इस संदेश के साथ सपा ने अपनी रणनीति स्पष्ट करते हुए विपक्ष का रुख मजबूत किया है, जिससे राजनीतिक बहस और भी गरमा गई है।
Deepotsav 2024: राम मंदिर में दीपोत्सव की धूम, लोगों में दिखी दिवाली की उमंग
बुधवार को यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और चर्चा का विषय बन गया। इसमें सपा नेता अमित चौबे का नाम भी है, जो महाराजगंज जिले की फरेंदा विधानसभा से सक्रिय हैं। इस पोस्टर वार ने दोनों दलों के समर्थकों में जोश भर दिया है, और उपचुनावों के पहले माहौल को और तीव्र बना दिया है।