LUCKNOW: राजधानी लखनऊ में इस बार धनतेरस के अवसर पर जोरदार खरीदारी देखने को मिली। पुराने और नए शहर के बाजार, जैसे हजरतगंज, अमीनाबाद, चौक, आलमबाग, गोमतीनगर, और यहियागंज, रात देर तक लोगों से भरे रहे। व्यापारियों के मुताबिक इस बार धनतेरस पर लगभग 5000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जिससे बाजारों में रौनक छाई रही।
यह भी पढ़ें: UP में पोस्टर वार: योगी के बयान पर सपा का पलटवार, कहा: ‘न कटेंगे न बाटेंगे..
इस धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीदारी में खासा इजाफा देखने को मिला। लखनऊ वासियों ने सोने-चांदी पर करीब 40 फीसदी ज्यादा खर्च किया। लखनऊ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्रनाथ रस्तोगी का अनुमान है कि सराफा बाजार में इस बार लगभग 2000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जिसमें बुलियन गोल्ड और सिल्वर (सिक्के, बिस्किट) की खरीदारी प्रमुख रही।
धनतेरस पर ऑटोमोबाइल और रियल एस्टेट क्षेत्र में भी भारी उछाल रही। करीब 600 करोड़ रुपये कारों और बाइकों पर खर्च किए गए, और रियल एस्टेट में लगभग 1000 करोड़ का व्यापार हुआ, जो पिछले सालों से 25 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा, मिठाई, गिफ्ट आइटम, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और कपड़े जैसी चीजों की भी जमकर खरीदारी हुई, जिससे पूरे बाजार में धनवर्षा हुई।