UP: यूपी में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पोस्टर वार लगातार तेज हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान “बंटेंगे तो कटेंगे” से शुरू हुई बयानबाजी और भी आक्रामक होती जा रही है। शनिवार रात को सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया जिसमें अखिलेश यादव की फोटो के साथ मुख्यमंत्री योगी के बयान का जवाब दिया गया है। इस पोस्टर में लिखा है, “मठाधीश बांटेंगे और कांटेंगे… पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी।” इस पोस्टर को सपा नेता अमित चौबे ने लगाया है, जिसमें भाजपा पर निशाना साधा गया है।

सपा नेता अमित चौबे ने कहा कि इस पोस्टर के जरिए उन्होंने पूरे प्रदेश की भावनाओं को अपने शब्दों में व्यक्त किया है। उनका कहना है कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है और गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। चौबे ने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले एक मठाधीश हैं और वे इंसानियत या अपनत्व की बात नहीं करते, बल्कि समाज को बांटने और काटने की बात करते हैं। उन्होंने इस पोस्टर के जरिए दलित, अगड़ा और पिछड़ा वर्ग की भावनाओं को अभिव्यक्ति दी है।

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने हिंदू समुदाय को भाजपा के पक्ष में एकजुट करने के लिए “बंटेंगे तो कटेंगे” का नारा दिया था, जिसे अखिलेश यादव ने राजनीति का सबसे खराब नारा बताया था। इसके पहले सपा ने पोस्टर के माध्यम से पलटवार करते हुए कहा था, “न बंटेंगे न कटेंगे, पीडीए के साथ रहेंगे।”

इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे।” मायावती ने सपा-भाजपा की इस पोस्टरबाजी को फिजूल बताते हुए जनता से बसपा से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा और सपा दोनों ही जनता का ध्यान बांटने के लिए इस तरह के नारे लगा रहे हैं, जबकि बसपा ही लोगों की सही हितैषी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *