धर्म कर्म: वक़्त गुरु परम सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज ने अपने मक्सी रोड स्थित आश्रम में दीपावली सतसंग कार्यक्रम में दिए संदेश में बताया कि सबके लिए दीपावली की हमारी शुभकामनाएं। देश-विदेश के लोग, प्रतिष्ठित लोग, नेता, लीडर, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सबके लिए शुभकामनाएं। हमारी गुरु महाराज से यही प्रार्थना है कि जिनकी बुद्धि खराब हो रही है उनको सद्बुद्धि दें, लोगों के जीवन की रक्षा करें और उनकी रक्षा में मदद करें। नाम के चक्कर में अपने काम को न बिगाड़े, जीव हत्या करके नाम कमाना न चाहे। आप सभी जीवों की रक्षा करिए। कोई कहीं भी हो, किसी भी पद प्रतिष्ठा पर हो, आप समझो कि यह पद कुछ समय के लिए हमको मिला है। यह जनता जो अभी हमारे साथ है, कुछ समय के लिए है। इसलिए हमको उनकी जान बचाना है, उनकी रक्षा करना है। जितने भी जानवर हैं, यह हमारे व्यवस्था के अंतर्गत हैं, जितनी भी जीवात्माएं हैं, परमात्मा की अंश हैं, इनकी हमको रक्षा करना है।

हथियार और युद्ध के बजाय प्रभु पर विश्वास करें, अच्छाई अपनाए, जीव रक्षा करें

आज दीपावली त्यौहार के दिन हम प्रार्थना करेंगे, विश्व के ऐसे लोगों से जो हथियार बनाने, लड़ाई-झगड़े पर, युद्ध पर विश्वास रखते हैं। आप लोग उधर से अपने विश्वास को हटाओ और प्रभु पर लगाओ जिसको दीनानाथ, दीनबंधु गरीब परवर बिस्मिल्लाह ए रहमान ए रहीम कहा गया, उस पर यकीन विश्वास करो, उसको हृदय में बसाओ।

हिंसा हत्या लड़ाई करके जमीन जायदाद जीत करके नाम कमा लेंगे, यह विचार अपने दिल से निकाले

यह चीज जो आपके दिल-दिमाग में घुस गई है की हत्या-हिंसा-लड़ाई करके जमीन जायदाद जीत करके नाम कमा लेंगे, यह विचार अपने दिल से निकाले। और अच्छा विचार अपने में ले आओ, अच्छाई अपने अंदर ले आओ, हम तो यही प्रार्थना सब लोगों से करते हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *