UP UPCHUNAV: उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा का असली एजेंडा मुस्लिम तुष्टिकरण और वोटबैंक के लिए ‘जिहादियों’ का समर्थन देना है।
मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर सवाल उठाते हुए लव जेहाद , लैंड जेहाद और वोट जेहाद जैसे मुद्दों पर समाज को बांटने की राजनीति का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि सपा का चरित्र और चेहरा दोनों बेनकाब हो चुके हैं। उपचुनाव में शामिल नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 13 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। मौर्य ने पहले भी यादव पर तीखे हमले किए हैं, उन्हें ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ कहकर आलोचना की।
सपा का असली एजेंडा: मुस्लिम तुष्टिकरण और वोटबैंक के लिए जेहादियों को खुला समर्थन देना है।
लव जेहाद, लैंड जेहाद, वोट जेहाद—हर मोर्चे पर समाज को बांटने की राजनीति,
क्या यही श्री अखिलेश यादव के समरसता का दावा है? क्या यही PDA है?
सपा का चरित्र और चेहरा दोनों बेनकाब हो चुका है।…— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 3, 2024
शनिवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ कहा। उन्होंने समाजवादी पार्टी के चुनावी एजेंडे पर सवाल उठाते हुए यह भी आरोप लगाया कि सपा मुस्लिम तुष्टिकरण और वोटबैंक के लिए ‘जिहादियों’ का समर्थन कर रही है।
उपचुनाव में प्रदेश के नौ विधानसभा क्षेत्रों—कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्ज़ापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज), और कुंदरकी (मुरादाबाद)—में 13 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।