सल्ट मर्चुला के पास एक बस गहरी खाई में गिरने से 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि बस में 45 लोग सवार थे। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। अल्मोड़ा और हल्द्वानी की पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। बस पौड़ी से रामनगर जा रही थी।
अल्मोड़ा: बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा, 20 लोगों की मौत, देखे वीडियो #Iranian #StockMarketUpdate #BabyJohn #Waqf pic.twitter.com/Tsi9FMYbN9
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) November 4, 2024
इस घटना के बाद, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए और मृतक परिवारों को 4 लाख रुपये तथा घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। साथ ही, कुमाऊं मंडल के आयुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराने के लिए कहा गया है।
जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 4, 2024