UP By Election 2024। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया है। पहले मतदान 13 नवंबर को होना था, जिसे अब 20 नवंबर के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। यह निर्णय त्योहारों के चलते संभावित कम मतदान प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए लिया गया, क्योंकि विभिन्न राजनीतिक दलों ने आयोग से अनुरोध किया था कि त्योहारों के समय मतदान से मतदाता उपस्थिति प्रभावित हो सकती है। आयोग ने इस आशंका को गंभीरता से लेते हुए तारीख को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।
By-polls in Assembly Constituencies in Kerala, Punjab and Uttar Pradesh rescheduled from November 13 to November 20 due to various festivities pic.twitter.com/P2eaNMDhzb
— ANI (@ANI) November 4, 2024
राजनीतिक दलों के बीच इन सीटों पर कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है, खासकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस के बीच। पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, जबकि केरल में कांग्रेस और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
गौरतलब है कि यूपी की गाजियाबाद, मीरापुर, खैर, कुंदरकी, कटेहरी, सीसामऊ, फूलपुर, करहल और मिर्जापुर की मझवां सीट पर उपचुनाव होना है. इसमें से कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़कर सभी अन्य सीट विधायकों के सांसद बनने की वजह से रिक्त हुई है. सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी के 7 साल की सजा होने की वजह से खाली हुई है. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव याचिका लंबित होने की वजह से होल्ड पर रखी गई है.