Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान “बटेंगे तो कटेंगे…” को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर वार लगातार जारी है। गुरुवार को सपा कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीरें लगी हैं। इस पोस्टर में कहा गया है कि अगर समाज बंटेगा तो एक सिलेंडर 1200 रुपये का मिलेगा, और एकता बनी रहेगी तो 400 रुपये का मिलेगा। यह पोस्टर कांग्रेस नेता अजीत कुमार मौर्या की ओर से लगाया गया है।
ज्ञात हो कि सीएम योगी के बयान पर सपा ने जवाब दिया था कि “न बटेंगे, न कटेंगे, पीडीए संग रहेंगे।” इस पोस्टर में भी पीडीए का मतलब पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के एक रहने से है। पोस्टर में ऊपर की तरफ सभी धर्मों के लोगों की एक तस्वीर लगाई गई है, और लिखा है “न बटेंगे, न कटेंगे, एक हैं और एक रहेंगे।” साथ ही लिखा गया है कि बंटे रहने पर गैस सिलेंडर 1200 रुपये का होगा, और एकता से 400 रुपये का मिलेगा।
इसके अलावा एक और पोस्टर लगाया गया है, जिसमें कहा गया है कि “पीडीए की होगी जीत, एकता की होगी जीत। गंगा-जमुना तहजीब को न ही बंटने देंगे और न समाज की एकता को कटने देंगे।” यह पोस्टर सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई की ओर से लगाया गया है। प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को परिणाम की घोषणा होनी है। इस पोस्टर वार को आगामी उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।