लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज दिखाकर विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए ठगने का मामला सामने आया हैं। पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।
महाराजगंज जनपद के पकडी नौनिया, थाना-कोतवाली के रहने वाले पवन कुमार वर्मा
पवन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एक बेरोजगार व्यक्ति है। उसे फेस बुक से पता चला कि ओमेक्स हजरतगज बहुमंजिला भवन स्थित / -डी स्ट्रीट, सेक्टर 7 गोमती नगर, सरसवां लखनऊ के चतुर्थ तल पर स्थित अलकसवा ट्रेवेल एण्ड टूर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बेरोजगार नौजवानो को विदेश में नौकरी दिलाने का कार्य करते हैं। उसका कहना है कि वह भी काम व नौकरी के लिए भटक रहा था इसलिए कंपनी के लोगों का फेस बुक पर पड़े नम्बर पर सम्पर्क किया तो आयशा नामक महिला से सम्पर्क हुआ,इसके बाद कंपनी के लोगो ने उसे बरगलाकर विदेश में नौकरी का झासा देकर उससे किर्गिस्तान देश में पैकिंग हेल्पर की नौकरी दिलाने के नाम पर 1,80,000 रूपयेठग लिए गए। उसका कहना है कि उसे फर्जी कागजात तैयार करके बीती 17 अक्टूबर 2024 को किर्गिस्तान देश के अलमेटी नामक शहर भेज दिया जहां पर उसको न तो कोई काम मिला और न ही रुकने व रहने के लिये कोई स्थान था। तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ।
Also Read This: मकान बनवाने के नाम पर ठेकेदार ने लाखों रुपये ठगे, केस दर्ज
पवन का आरोप है कि जालसाज लोगों से बात करने पर धमकी देते हुए कहा कि हम लोग तिहाड़ जेल काटकर आए हैं,अगर कही शिकायत किया तो तुम्हें विदेश में ही मरवा डालेंगे। किसी तरीके से वापस आ गए तो एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकल पाओगे वहीं से उठवाकर गायब करवा दिया जाएगा हम लोग थाने पुलिस में महीना पैसा पहुंचाते हैं पुलिस हम लोगों का कुछ नहीं करेगी उल्टा तुम्हारे खिलाफ, मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा दूंगा। इस बात से पवन काफी डरा व सहमा हुआ हैं। इंस्पेक्टर गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई हैं।