लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र में मकान बनाने के नाम पर ठेकेदार ने 16 लाख रुपए ठगे और फरार हो गया। पीड़ित ने स्थानीय थाने में ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक कृष्ण बिहारी राय परिवार संग आसरा इनक्लेव ए-6/21 में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एकता नगर में 640 वर्ग फीट का प्लाट है, इस पर दो मंजिला मकान बनने के लिए ठेकेदार सुरेंद्र कुमार सिन्हा निवासी हेवत मऊ मवैया से मकान बनाने का ठेका तय हुआ।

इसके बाद वह 16 लाख रुपए एडवांस तौर पर सुरेंद्र सिन्हा व इनकी पत्नी के अकाउंट में कई किस्तों में दिया गया। कुछ नकद भी दिया जो कि स्टाप पेपर पर लिखित साक्ष्य मौजूद है। काफी समय बीत जाने के बाद भी मकान पर काम ना शुरू होने पर ठेकेदार को फोन किए जाने पर वह आनाकानी करने लगा।

वह वर्तमान पते से भागकर अपने ससुराल कानपुर पहुंच गया। बीच-बीच में पैसा वापस देने की बात की लेकिन अब मोबाइल बंद कर लिया है। उस लेन देन में शामिल उसका साला चन्दन श्रीवास्तव को फोन करने पर वह अपने जीजा को इधर उधर छिपाकर उल्टा उनके ऊपर मुकदमा करने की धमकी दे रहा है।

उनका कहना है कि बीते 15-20 दिन पहले कानपुर गया था, इनके ससुराल में ढूंढ़ने के बाद पता चला की वहां से दस दिन पहले सुरेंद्र कुमार सिन्हा उसकी पत्नी व साला चंदन श्रीवास्तव मकान खाली करके भाग गए हैं। काफी खोजबीन करने पर उसके साले चंदन श्रीवास्तव का दूसरा मोबाइल नंबर मिला, अब चंदन उन्हें उल्टा फंसाने वा जान से मारने की धमकी दे रहा है। इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई हैं ।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *