Lucknow Development Authority: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) शहर के 11 प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण और पुनरुद्धार करने की योजना बना रहा है। इसके तहत लगभग दस करोड़ रुपये की लागत से इन चौराहों का री-मॉडलिंग कार्य किया जाएगा, जिसमें यातायात में बाधा डालने वाले बिजली के खंभों और ट्रैफिक सिग्नल पोल को स्थानांतरित किया जाएगा। साथ ही, चौराहों के आस-पास के अवैध निर्माण को हटाकर इनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

एलडीए ने इस योजना की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है। उनके अनुसार, “लखनऊ विकास प्राधिकरण लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से शहर के 11 प्रमुख चौराहों की री-मॉडलिंग करेगा। इसमें रोटरी और आईलैंड्स को फिर से डिज़ाइन किया जाएगा, और आकर्षक स्थान निर्मित किए जाएंगे।” इस योजना के तहत, चौराहों के आसपास के विद्युत पोल, बूथ और ट्रैफिक सिग्नल्स को स्थानांतरित किया जाएगा और अवैध अतिक्रमण व पार्किंग को हटाया जाएगा। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देशानुसार इन चौराहों का सर्वेक्षण पूरा हो गया है और जल्द ही निविदा जारी करके कार्य शुरू किया जाएगा।

निम्नलिखित चौराहों का कायाकल्प किया जाएगा:

नरौरा चौराहा (आगरा एक्सप्रेस-वे के पास)
कोनेश्वर चौराहा (चौक)
सर्वोदय नगर तिराहा
डालीगंज तिराहा
मवैया चौराहा
एवररेडी तिराहा
आईआईएम रोड-ग्रीन कॉरिडोर तिराहा
आलमबाग तिराहा
मधुरिमा तिराहा (विभूतिखंड)
पिकेडली तिराहा
कृष्णानगर चौराहा

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *