UP: लखनऊ से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यूपी रोडवेज की बस में यात्रियों के बीच मारपीट का नजारा देखने को मिला। शनिवार देर रात इस घटना में टिकट के पैसे मांगने पर यात्री और कंडक्टर के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत लात-घूंसों तक पहुंच गई। अन्य यात्रियों को बीच-बचाव करना पड़ा, और विवाद के चलते बीच सड़क पर ही बस को रोकना पड़ा।
लखनऊ में रोडवेज बस में चले लात-घूसे। चलती बस में पैसेंजर से हुआ झगड़ा, कंडक्टर ने सीट पर चढ़कर की पिटाई। वीडियो आया सामने। जानकारी के मुताबिक लखनऊ से कानपुर उन्नाव डिपो की (UP-78 FN-1732) जा रही थी बस। #BreakingNews #viralvideo #PAKvsAUS #EktaKapoor #VidaaMuyarchi pic.twitter.com/cyHF4LWN8d
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) November 10, 2024
जानकारी के अनुसार, लखनऊ से कानपुर जा रही उन्नाव डिपो की बस (UP78FN1732) जब कृष्णा नगर पहुंची, तो एक यात्री बस में सवार हुआ। कंडक्टर ने उससे टिकट के पैसे मांगे, तो उसने पास होने का दावा किया। लेकिन जब पास की जांच की गई, तो पता चला कि वह 2022 का है। इसके बाद यात्री ने खुद को रोडवेज का कर्मचारी बताया, जिससे मामला और बढ़ गया।
आधे घंटे तक रुकी रही बस:-
विवाद बढ़ने पर यात्री और कंडक्टर के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। कंडक्टर ने यात्री को बस से नीचे उतार दिया, और मारपीट के चलते बस को आधे घंटे तक रोका गया, जिससे अन्य यात्रियों को काफी असुविधा हुई। वायरल वीडियो में कंडक्टर को यात्री के ऊपर चढ़कर मारते हुए देखा जा सकता है। इस मामले पर UPSRTC के प्रवक्ता अजीत सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि यूपी रोडवेज की बसों के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इससे पहले एक महिला के चलती बस में डिलीवरी का वीडियो भी सामने आया था। अगस्त में अलीगढ़ की एक बस में महिला को प्रसव पीड़ा होने पर यात्रियों ने बस रुकवाकर उसकी डिलीवरी कराई थी, जिसमें महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।