UP : यूपी की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर पहुंचे। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखे हमले किए। सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, जब केंद्र सरकार सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद कर रही थी, तब समाजवादी पार्टी जिन्ना को याद कर रही थी। मुख्यमंत्री योगी ने अपने भाषण की शुरुआत हरियाणा चुनाव के नतीजों से की और कहा कि हरियाणा में लोगों ने इंडी गठबंधन को खतरनाक समझते हुए बीजेपी को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 500 साल तक मंदिर का इंतजार करना पड़ा, क्योंकि समाज बंटा हुआ था।
सर्जिकल स्ट्राइक से दिया मुंहतोड़ जवाब- सीएम योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, आज का भारत दुश्मन की किसी भी हरकत का मुँहतोड़ जवाब देता है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब देश और राज्य लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को सम्मान दे रहे थे, तब समाजवादी पार्टी जिन्ना को याद कर रही थी। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं, ये दोनों पार्टियाँ गरीबों और जनकल्याणकारी योजनाओं का विरोध करती हैं। सपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि, सपा ने अनुसूचित जनजाति की स्कॉलरशिप रोक दी थी, जिसे 2014 में मोदी सरकार ने फिर से शुरू किया। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में 56 लाख गरीबों को मकान और 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड दिए गए हैं, साथ ही 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों का इलाज अब मुफ्त में होगा।
समाजवादी पार्टी माफिया और अपराधियों को पालने का प्रोडक्शन हाउस बन गई है।
जहां से दुर्दांत अपराधी, दुर्दांत माफिया और दुर्दांत दुष्कर्मी पैदा होता है…
इसके CEO अखिलेश यादव हैं… pic.twitter.com/GdmN7BHjLr
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2024
PDA का मतलब, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी- CM Yogi
मुख्यमंत्री ने सपा पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया और कहा कि, कटेहरी में भी यही परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आज “प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी” बन गई है। समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सपा के शासन में जिन अपराधियों का बोलबाला था, बीजेपी के शासन में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद का समर्थन करते हुए जनता से अपील की कि उनकी जीत से कटेहरी में विकास का एक नया मॉडल स्थापित होगा।