UP: लखनऊ की राजधानी में सहायक अध्यापक पर प्रधानाचार्य ने आलमबाग थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि अध्यापक ने बीएड की फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी। आलमबाग के चंदर नगर में स्थित जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पवन कुमार के अनुसार, राकेश कुमार नामक व्यक्ति कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। कहा गया है कि, राकेश ने जब नौकरी के लिए आवेदन किया था, तब उन्होंने बीएड की जो मार्कशीट प्रस्तुत की थी, वह सत्यापन के दौरान फर्जी पाई गई। इस कारण कॉलेज प्रशासन ने राकेश को नौकरी से निकाल दिया।
सीएमओ के हस्ताक्षर पर संदेह:
प्रधानाचार्य पवन कुमार ने बताया कि जून 2023 में राकेश कुमार ने मेडिकल लीव मांगी थी। लीव स्वीकृत करने के लिए उन्हें सीएमओ से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने की सलाह दी गई थी। कुछ दिनों बाद राकेश ने फिर दस्तावेज जमा किए, लेकिन इस बार उन पर सीएमओ के हस्ताक्षर में संदेह हुआ। जब कॉलेज प्रशासन ने सीएमओ कार्यालय में इसकी जांच कराई, तो पता चला कि दस्तावेजों पर किए गए हस्ताक्षर सीएमओ के नहीं थे।
फर्जी डिग्री का खुलासा:
जांच के दौरान, बैंक से राकेश के नाम पर लोन की किस्तें न चुकाने के कारण नोटिसें भी कॉलेज भेजी गईं। इसमें पाया गया कि लोन संबंधित दस्तावेजों में नियुक्ति पर पूर्व प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर थे। जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ऐसी कोई जानकारी होने से इनकार किया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने राकेश की बीएड की डिग्री मांगी और उसे संस्कृति विश्वविद्यालय भेजा, जहां से डिग्री फर्जी होने की पुष्टि हुई।