प्रयागराज: यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के विरोध में प्रतियोगी छात्र जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। हजारों की संख्या में अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग चौराहे पर इकट्ठा होकर नारेबाजी कर रहे हैं। इन छात्रों ने अपने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस बैरिकेटिंग भी तोड़ दी, जिसके बाद उनकी पुलिस से झड़प हुई।

पुलिस का इंतजाम और प्रशासन की स्थिति:-

छात्रों की मांग है कि पीसीएस प्री 2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 एक ही दिन और एक शिफ्ट में कराई जाए। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है और आयोग से मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए यूपी लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आयोग के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर पुलिस, वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और आरएएफ को तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों में भी काफी गुस्सा देखा जा रहा है और दोनों पक्षों के बीच संघर्ष जारी है।

अधिकारी की अपील:-
मौके पर मौजूद एडीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने छात्रों से अपील की है कि, वे निर्धारित स्थान पर धरना दें और अपना ज्ञापन सौंपें, लेकिन छात्र अभी भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। गौरतलब है कि पीसीएस प्री 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को प्रस्तावित है। छात्रों के विरोध के कारण इन परीक्षाओं पर असर पड़ने की आशंका है, जिससे प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *