UP: लखनऊ में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों ने सोमवार को काम का बहिष्कार कर दिया और 41 महीनों से लंबित वेतन के भुगतान की मांग की। कर्मचारियों का कहना है कि, पिछले पांच महीनों से उन्हें नियमित वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उनके घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। यहां तक कि वे बच्चों की स्कूल फीस और घर का किराया भी नहीं चुका पा रहे हैं। वर्तमान में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में 14 कर्मचारी कार्यरत हैं, और नियमित वेतन न मिलने से उनके 41 महीनों का वेतन बकाया हो चुका है। पिछले पांच महीनों से उन्हें लगातार वेतन नहीं मिल रहा है।

शासन को कई बार भेजा पत्र:-
कर्मचारियों ने बताया कि, नियमित वेतन न मिलने के कारण उनके पहले से ही 37 महीनों का वेतन बकाया चल रहा है। वेतन की मांग को लेकर उन्होंने बोर्ड के चेयरमैन से लेकर शासन को कई बार पत्र भेजा, लेकिन अब तक वेतन नहीं दिया गया। बोर्ड के एक कर्मचारी मुंतजिर मेहदी ने बताया कि पांच महीनों से लगातार वेतन न मिलने से कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कुछ कर्मचारी बीमार हैं लेकिन इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। पिछले बोर्ड से ही वेतन नियमित न मिलने के कारण 37 महीनों का वेतन बकाया हो गया है।

काम का बहिष्कार कर विरोध जताया:-
ऐसे में कर्मचारियों के पास अब कोई बचत भी नहीं बची है। कर्मचारी आबिद रजा ने बताया कि, वेतन न मिलने के कारण बच्चों की स्कूल फीस तक जमा नहीं कर पाए हैं। स्थिति यह है कि बच्चों को फीस न जमा करने के कारण स्कूल में खड़ा कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मजबूर होकर काम का बहिष्कार कर विरोध जताया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *