UP POLITICS: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के चलते इस बार राजनीतिक दल एक-दूसरे पर पोस्टर के माध्यम से हमले कर रहे हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को भाजपा का एक नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें लिखा है: “बटेंगे तो कटेंगे, अली नहीं बजरंगबली चाहिए, करहल से अयोध्या तक रावण नहीं राम चाहिए।”

इस पोस्टर की खास बात यह है कि इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गुस्से से भरी तस्वीर लगाई गई है। इससे पहले के पोस्टरों में यह नहीं देखा गया था। दरअसल, सीएम योगी के ‘कटेंगे तो बटेंगे’ बयान के बाद उत्तर प्रदेश में पोस्टर वार की शुरुआत हुई थी। इसके बाद से हर रोज़ विभिन्न दल नए पोस्टर लगाकर अपने विरोधियों पर कटाक्ष कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस पर जवाब देते हुए ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ का नारा दिया है, जबकि बसपा ने कहा है कि ‘बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’।

इसके अलावा, समाजवादी पार्टी ने एक और पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है: “अखिलेश का फियर है, भाजपा का अंत नियर है।” मंगलवार की सुबह सपा की महिला जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह ने अमेठी के अंबेडकर तिराहे पर यह पोस्टर लगाया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 2027 का सत्ताधीश बताया गया। साथ ही “जितना चुनाव टालोगे, उतना बुरा हारोगे” जैसे नारे भी दिए गए हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *