Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी उत्तर प्रदेश की टीम कर्नाटक के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में साख बचाने के लिए उतरेगी। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बुधवार को होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अभ्यास किया। एलीट ग्रुप सी में छठे स्थान पर पहुंच चुकी यूपी अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी, जबकि चौथे स्थान पर काबिज कर्नाटक की टीम जीत के साथ अपने नॉकआउट राउंड के दावे को मजबूत करेगी। यह दोनों टीमों के बीच लखनऊ में पहला रणजी मुकाबला होगा। अब तक खेले गए 14 मैचों में कर्नाटक ने चार और यूपी ने एक मैच जीता है, जबकि नौ मैच ड्रॉ रहे हैं।

यूपी की ओर से कप्तान आर्यन जुयाल ने चार मैचों में 44.65 की औसत से 267 रन बनाए हैं, लेकिन बाकी बल्लेबाज अभी तक टिक कर नहीं खेल पाए हैं। माधव कौशिक, जिन्होंने दो मैचों में 70.66 की औसत से 212 रन बनाए हैं, से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इसके अलावा, टीम प्रबंधन अनुभवी प्रियम गर्ग और युवा समीर रिजवी से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। दर्शकों को इस मुकाबले को देखने के लिए फ्री एंट्री दी जाएगी और वे गेट नंबर तीन से स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे।

गेंदबाजी में शिवम शर्मा ने तीन मैचों में 26.18 की औसत से 11 विकेट लिए हैं और टीम के सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे हैं। स्टार स्पिनर सौरभ कुमार अभी तक प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिससे युवा लेग स्पिनर विप्रज निगम पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। तेज गेंदबाज शिवम मावी और आकिब खान को भी अंतिम 11 में जगह मिल सकती है। कर्नाटक की टीम में अनुभवी कप्तान मयंक अग्रवाल और स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे यूपी के गेंदबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं। गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल यूपी के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

दोनों टीमें:

उत्तर प्रदेश: आर्यन जुयाल (कप्तान), शिवम मावी, सौरभ कुमार, प्रियम गर्ग, माधव कौशिक, रितुराज शर्मा, शिवम शर्मा, समीर रिजवी, आदित्य शर्मा, कृतज्ञ कुमार सिंह, विजय कुमार, आकिब खान, अभिषेक गोस्वामी, विप्रज निगम, विनीत पंवार, अटल बिहारी राय, वैभव चौधरी, मुकेश कुमार।

कर्नाटक: मयंक अग्रवाल (कप्तान), नितिन जोस एसजे, समरान आर, मनीष पांडे, श्रेयस गोपाल, सुजय, हार्दिक राज, वी कौशिक, विद्याधर पाटिल, अभिनव मनोहर, केएल श्रीजीत, किशन एस बडारे, अनीश केवी, मोहसिन खान, अभिलाश शेट्टी, यशवर्धन प्रताप।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *