Up Byelection News: अखिलेश यादव इन दिनों 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के प्रचार में कोई कसार नहीं छोड़ना चाहते, वह लगातार विपक्ष पर हमलावर है, कल जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा। मुरादाबाद में आयोजित जनसभा में उन्होंने दावा किया कि अगर महाराष्ट्र के चुनावों में बीजेपी हारी तो इसके बाद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा। उनका यह बयान बीजेपी के अंदर गुस्से और घबराहट की स्थिति का संकेत मानते हुए दिया गया था। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कभी नजूल बिल लाकर मुसलमानों की ज़मीन के बारे में विवादित बयान दिया था, लेकिन दबाव में आकर उस बिल को रोक दिया।

इसके अलावा, अखिलेश यादव ने रामपुर में आजम खान के परिवार से मुलाकात की, जिसमें उनकी पत्नी तंजीन फातिमा भी मौजूद थीं। उन्होंने रामपुर की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि इंडिया गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाने में यहां की जनता का महत्वपूर्ण योगदान है। इसके साथ ही उन्होंने आजम खान के खिलाफ हुए कथित अन्याय का भी जिक्र किया और कहा कि उनके खिलाफ लगाये गए झूठे मुकदमों को समाप्त किया जाएगा।

अखिलेश यादव ने इस दौरान बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश से ही बीजेपी का सफाया होगा, क्योंकि पार्टी का उदय यूपी से हुआ था, और यूपी से ही इसका पतन होगा। यह बयान आगामी उपचुनावों के प्रचार के संदर्भ में पार्टी की रणनीति और गठबंधन की मजबूती को दर्शाता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *