Mainpuri News: करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, और इस सीट को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दांवपेंच आजमाए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बीजेपी के उम्मीदवार अजुनेश यादव के पक्ष में समर्थन जताया। उन्होंने यह भी कहा कि इस सीट पर परिवारवाद का खेल खत्म होगा और बीजेपी के उम्मीदवार इस सीट पर विजय प्राप्त करेंगे।
करहल विधानसभा सीट पर सपा का लंबे समय से कब्जा रहा है, लेकिन बीजेपी इस बार इसे जीतने के लिए बेहद सक्रिय है। अजुनेश यादव को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के पारिवारिक समीकरण को भी चुनौती दी है, क्योंकि अजुनेश यादव, सपा प्रत्याशी प्रताप यादव के रिश्ते में फूफा लगते हैं। बीजेपी के लिए यह सीट जीतना राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, और इसके लिए लगातार जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दो बार चुनावी रैलियां की हैं।
एसपी बघेल ने सैफई परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे लोहा लोहा को काटता है और जहर जहर को मारता है, वैसे ही अजुनेश यादव सैफई परिवार से करहल सीट को खींचकर निकाल लेंगे। इस बयान के जरिए उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की कि बीजेपी का उम्मीदवार इस सीट पर सपा को मात देगा।
इस बीच, अखिलेश यादव पर तंज करते हुए एसपी बघेल ने उन्हें “ट्विटर पुत्र” करार दिया, यह संकेत देते हुए कि अखिलेश यादव की राजनीति सोशल मीडिया पर आधारित है और वह वास्तविक मुद्दों से भटक रहे हैं। बघेल ने अपनी पुरानी हार का भी जिक्र किया, जब उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था। उन्होंने इस बार के चुनाव को “यादव बनाम यादव” बताया और जनता से अपील की कि वे बीजेपी के उम्मीदवार को अपना वोट दें, क्योंकि अब वोटों की खरीद-फरोख्त की स्थिति नहीं रहेगी, और सत्य की जीत होगी। इस उपचुनाव में बीजेपी अपनी पूरी ताकत लगा रही है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पार्टी सपा के गढ़ में सेंध लगाने में सफल होती है या नहीं।