Lucknow News: लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई, मिली जानकारी के मुताबिक बस में करीब 42 पैसेंजर सवार थे. यात्रियों और बस चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. यह घटना तब हुई जब बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी।

घटना का विवरण
समय: घटना सुबह करीब 6:30 बजे हुई, जब बस का पिछला टायर अचानक फट गया, जिसके परिणामस्वरूप बस में आग लग गई। बस में कुल 42 यात्री सवार थे। जैसे ही आग लगी, बस चालक ने तुरंत बस को रोका और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सभी यात्रियों ने समय रहते बस से कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद बस में तेज लपटें उठने लगीं और वह पूरी तरह से जलने लगी।

आग पर पाया गया काबू
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 30 से 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग लगने के बाद बस का 90 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे, जिसमें मोहनलालगंज के एसडीएम बृजेश वर्मा भी शामिल थे।

घटनास्थल पर फायर स्टेशन के अधिकारी मामचंद बडगूजर ने बताया कि आग बस के टायर के फटने से लगी थी। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए तीन फायर गाड़ियों ने मिलकर काम किया और लगभग 40 मिनट में आग बुझा दी गई।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *