UPPSC प्रदर्शन: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज समेत विभिन्न शहरों में हो रही पीसीएस, आरओ, और एआरओ परीक्षाओं को एक ही दिन में आयोजित किए जाने का विरोध कर रहे छात्रों का समर्थन किया है। अखिलेश ने कहा कि, अगर भाजपा सरकार यह सोच रही है कि वह इस आंदोलन को समाप्त कर देगी, तो यह उसकी बहुत बड़ी भूल है। उन्होंने कहा कि, आंदोलन तन से नहीं, मन से लड़े जाते हैं, और अभी तक ऐसी ताकत नहीं बनी जो मन को कैद कर सके। उन्होंने छात्रों को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा, “जुड़ेंगे तो जीतेंगे।”
भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो इलाहाबाद में UPPSC के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक़ के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को ख़त्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है। आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और अभी तक वो ताक़त दुनिया में…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 14, 2024
अखिलेश यादव ने एक्स पर कहा कि, भाजपा की अहंकारी सरकार अगर यह मान रही है कि वह इलाहाबाद में यूपीपीएससी के सामने से आंदोलनरत अभ्यर्थियों को हटाकर युवाओं के अधिकारों के लिए चल रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को समाप्त कर देगी, तो यह उसकी ‘महाभूल’ है। उन्होंने दोहराया कि आंदोलन तन से नहीं, मन से लड़े जाते हैं, और मन को हिरासत में लेने की ताकत किसी के पास नहीं है। उन्होंने “जुड़ेंगे तो जीतेंगे,” पर जोर दिया।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी छात्रों के समर्थन में आए हैं। उन्होंने कहा कि “वन नेशन, वन इलेक्शन” की बात करने वाली सरकार पीसीएस, आरओ और एआरओ परीक्षाओं को एक ही दिन में कराने की मांग पर बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के अंधसमर्थक गाली-गलौच कर रहे हैं, लेकिन वे भूल जाते हैं कि ये बेरोजगारी झेलने वाले युवा भी हिंदू हैं। उन्होंने भाजपा के नफरत भरे रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह रवैया लोगों की जिंदगी बर्बाद कर सकता है।