UP: यूपी के अयोध्या में स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। इस धमकी के चलते अयोध्या की सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है, और इसे एक अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 16 नवंबर को हमले की धमकी दी थी।

यह भी पढ़े: CM योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से डिप्टी CM ने किया किनारा,कहा- हमारा नारा ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ है

अयोध्या के सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा को बेहद कड़ा कर दिया गया है। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने एटीएस, सीआरपीएफ, पीएसी के जवानों के साथ रूट मार्च किया और जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। राम जन्मभूमि परिसर तक सुरक्षा बलों ने पैनी नजर रखते हुए रूट मार्च किया।

सभी प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। बैरियरों पर सुरक्षा बल तैनात हैं और शहर में प्रवेश करने वाले हर वाहन की सघन जांच की जा रही है। बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, एटीएस और खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हैं और हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *