Supreme Court: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गंभीरता दिखाते हुए एक अहम फैसला लिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद किया जाए। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि अब सभी स्कूलों में ऑफलाइन (फिजिकल) क्लासेस के बजाय ऑनलाइन क्लासेस आयोजित की जाएं।
Also Read This: Crime: खेत बटाई लेने को लेकर हुई कहासुनी, पिता ने कर दी बेटे की हत्या
यह निर्णय दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए लिया गया है, ताकि छात्रों की सेहत पर प्रदूषण का नकारात्मक असर न पड़े। प्रदूषण की उच्चतम स्तर तक पहुंचने के कारण सरकार और अन्य एजेंसियां भी इस मुद्दे पर सक्रिय रूप से कदम उठा रही हैं. यह कदम प्रदूषण के खतरों से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है, और साथ ही यह भी सुनिश्चित करता है कि शिक्षा का सिलसिला जारी रहे, भले ही स्कूलों को बंद करना पड़ा हो।