Keshav Prasad Maurya: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maury) ने फिर एक बार समाजवादी पार्टी (सपा, Samajwadi Party) पर परिवारवाद को लेकर कड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि, सपा का पीडीए मतलब “परिवार डेवलपमेंट एजेंसी” है। उनका कहना है कि, प्रदेश के दलित, पिछड़े, और युवा बीजेपी को ही अपना भविष्य मानते हैं। उन्होंने यह भी तंज कसा कि सपा की “साइकिल का टायर फट चुका है।”
केशव मौर्य का सपा पर निशाना:-
केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maury) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा की,”साइकिल पंचर नहीं, अब पूरी तरह खत्म हो चुकी है। सपा की साइकिल अब केवल सैफई तक ही सीमित है। चुनाव चाहे 13 नवंबर को हों या 20 नवंबर को, सपा की हालत में कोई बदलाव नहीं आएगा। टायर फटे हुए हैं, ट्यूब लीक हो रही है, और रिम पहले ही टूट चुका है।” उन्होंने आगे कहा, “PDA (परिवार डेवलपमेंट एजेंसी) का कारोबार अब खत्म हो रहा है। लेकिन यह जनता का नया भारत है, जो अब ‘फर्जी विकास’ नहीं, बल्कि सुशासन और तरक्की को प्राथमिकता देता है।”
‘साइकिल का भविष्य सैफई में तय होगा’:-
केशव मौर्य ने कहा कि, जनता ने साफ कर दिया है कि पिछड़े, दलित, और युवा अब बीजेपी को ही वर्तमान और भविष्य मानते हैं। सपा का परिवारवाद मॉडल अब आकर्षक नहीं रहा। उन्होंने लिखा, “साइकिल का भविष्य अब सैफई में ही तय होगा, क्योंकि जनता ने ‘विकसित भारत’ की रेस में बीजेपी के विकास एक्सप्रेसवे को चुना है। चाहे चुनाव की तारीख कोई भी हो, जीत सुशासन और विकास की होगी, और सपा इतिहास का हिस्सा बन जाएगी।”
‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर सफाई:-
हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ रिश्तों पर उठे सवालों के बीच केशव मौर्य ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे से खुद को अलग कर लिया था। उन्होंने कहा कि उनका नारा प्रधानमंत्री मोदी का दिया हुआ “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” है। विवाद बढ़ने पर केशव मौर्य ने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी में कोई मतभेद नहीं है और सब एकजुट हैं। उन्होंने कहा, “हम सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में एकजुट हैं। ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिल की आवाज है।”