UP Accident: घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बस चालक और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस समय हुआ जब एक राठ डिपो की बस ने ओवरटेक करने की कोशिश में घाटमपुर से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।

मिली जानकारी के अनुसार घायलों को नजदीकी सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद घाटमपुर और कानपुर मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। उसी दौरान दोनों ड्राइवरों की मौत हो गई.

Also Read This: हड्डियों को मजबूत बनाने का राज, रोज खाएं ये तीन चीज़े

मृतकों की पहचान ट्रक चालक मोहित यादव (25) और बस चालक प्रवीण कुमार (27) के रूप में हुई है। घायल व्यक्तियों में विजय (50), प्रेमलता (45), राजेश (40), अब्दुल कादिर (40), और केशव नगर (30) शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने मृतकों के परिवारों में गहरा दुख और शोक का माहौल पैदा कर दिया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *