फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी तारीफ मिली है। हाल ही में विक्रांत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, जो लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर हुई। इस मुलाकात की तस्वीर योगी आदित्यनाथ के ट्विटर (अब X) हैंडल से साझा की गई, जिसमें विक्रांत और मुख्यमंत्री साथ खड़े नजर आ रहे हैं। विक्रांत ने इस दौरान ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के प्रमोशनल ब्लैक हुडी में कैमरे के सामने पोज दिया।
आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता श्री विक्रांत मैसी ने शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/RHWiseki1R
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 19, 2024
बॉक्स ऑफिस पर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने अच्छी कमाई की है। फिल्म ने भारत में 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और इसके पहले दिन की कमाई 1.69 करोड़ रुपये रही थी। इस फिल्म के साथ विक्रांत मैसी की यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले, विक्रांत की फिल्म ’12वीं फेल’ ने 1.10 करोड़ रुपये कमाए थे, जो उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म थी। इस फिल्म की सफलता विक्रांत के करियर के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है।