UP Bypolls 2024 : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इनमें सबसे अधिक मतदान कुंदरकी में हुआ, जहां 13.59 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद मीरापुर में 13.01 प्रतिशत, कटेहरी में 11.48 प्रतिशत, मझवां में 10.55 प्रतिशत, करहल में 9.67 प्रतिशत, खैर में 9.03 प्रतिशत, फूलपुर में 8.83 प्रतिशत, सीसामऊ में 5.73 प्रतिशत और गाजियाबाद में 5.36 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा में पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोके जाने का आरोप लगाया जा रहा जा रहा है। वीडियो तेजी से वायरल.. #BreakingNews #ViralVideos #MoreOnShorts #Trending @ECISVEEP @Uppolice @ceoup @DmMuzaffarnagar #MaharashtraElection2024 #8YearsOfPMAY pic.twitter.com/mRL2s0eMif
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) November 20, 2024
ककरौली में विवाद:-
मुजफ्फरनगर के ककरौली में मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें मतदान केंद्रों तक जाने से रोक रही है। इसके विरोध में कुछ लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की। स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई और पथराव की घटनाएं भी सामने आईं। पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को दौड़ाया, भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी मौके पर मौजूद हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मीरापुर में AIMIM प्रत्याशी का आरोप:-
मीरापुर से एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राणा ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि उन्हें वोट डालने से रोका जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उनके साथ बदसलूकी कर रही है और उनकी पार्टी के समर्थकों को टारगेट किया जा रहा है। राणा ने कहा, “अगर प्रशासन ने पहले ही प्रमाण पत्र बांटने थे, तो चुनाव कराने की जरूरत ही क्या थी?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ओवैसी की पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से सरकार घबराई हुई है। उन्होंने प्रशासन पर उपचुनाव को मजाक बनाने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार विकास की बात करती है, लेकिन चुनाव में डर और पक्षपात दिखा रही है।