Weather: उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं और कोहरे ने ठंड का एहसास बढ़ा दिया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को दिन और रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मुजफ्फरनगर और मेरठ में मंगलवार की रात तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बुधवार को स्मॉग के कारण सुबह के समय दृश्यता काफी कम रही और धूप देर से निकली। गुरुवार को भी लखनऊ और आसपास के जिलों में घना कोहरा छाया रहा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से घने कोहरे का असर जारी रहेगा। पछुआ हवाओं की रफ्तार बढ़ने के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है। हालांकि, शनिवार से तेज पछुआ हवाओं के चलते कोहरा और धुंध कम होने की संभावना है।
सीतापुर: सपा नेता आजम खां से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने की मुलाकात
मंगलवार और बुधवार को कानपुर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जबकि लखनऊ में यह 50 मीटर से भी कम रही। बहराइच और मुरादाबाद जैसे इलाकों में भी दृश्यता 50 मीटर के आसपास दर्ज की गई। पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में रात का तापमान 10 से 13 डिग्री के बीच रहा, जिससे लोगों ने सुबह-शाम स्वेटर और शॉल का सहारा लिया।