Lucknow News: लखनऊ में हुए इस भयावह सड़क हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर किया है। PGI थाने के इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मारी, और इसके बाद स्कूटी कार के बोनट में फंस गई। कार चालक ने इसके बाद स्कूटी को करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे बोनट में फंसी स्कूटी से चिंगारियां भी निकलने लगीं। यह पूरी घटना एक वीडियो में कैद हो गई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस हादसे में दो युवक रेहान और आमिर जो स्कूटी पर सवार थे, गिर गए थे, लेकिन गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं। स्कूटी कार के बोनट में फंस गई, और जब तक कार चालक को रोका नहीं गया, तब तक स्कूटी करीब 1 किलोमीटर तक घसीटी जाती रही। वीडियो में यह भी दिखता है कि पास में खड़े लोग कार सवार को रोकने की कोशिश कर रहे थे और घटना का वीडियो बना रहे थे।

घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने PGI पुलिस थाने को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, कार चालक की पहचान प्रयागराज निवासी चंद्र प्रकाश के रूप में हुई है। उसे हिरासत में लिया गया है। वहीं, घायल स्कूटी सवार युवकों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया और बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि रेहान और आमिर अपने ननिहाल मोहनलालगंज जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। वे PGI थाने के पास स्थित किसान पथ से होकर जा रहे थे, जब अचानक पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *