UP Crime: उत्तर प्रदेश के संभल स्थित जामा मस्जिद में सर्वे का काम टीम ने पूरा कर लिया है। इस दौरान कुछ जगहों पर पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं। जिस पर कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) पर इस घटना के पीछे होने का आरोप लगाया है।

संभल जामा मस्जिद विवाद: गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “उत्तर प्रदेश उपचुनाव में हार के बाद सपा नेता बौखला गए हैं। वे संभल में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। मैं योगी आदित्यनाथ सरकार और यूपी पुलिस से अपील करता हूं कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।” कांग्रेस नेता उदित राज ने भी पत्थरबाजी की घटना की निंदा करते हुए कहा, “यह बहुत गलत प्रवृत्ति है और इसे बंद होना चाहिए।”

वहीं, सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने इसे माहौल खराब करने की कोशिश बताया है। उन्होंने कहा, “कुछ लोग देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हम सबको धैर्य रखना चाहिए। सर्वे के बाद जो भी होगा, वह होगा। इस तरह की घटनाओं से लोग परेशान हैं।” सपा सांसद राम गोपाल यादव ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा की, “अगर ये लोग बूथ लूटेंगे तो जनता क्या करेगी?”

 

कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने घटना पर कहा, “देश में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेना चाहिए। कुछ लोग इसे एजेंडे के तहत कर रहे हैं। लोगों को समझना होगा कि पत्थरबाजी से कोई समाधान नहीं निकलता।”

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *