Cricket: IPL इतिहास में नीलामी के दौरान रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये हासिल करने वाले बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लखनऊ सुपरजायंट्स के अगले कप्तान बन सकते हैं। टीम प्रबंधन ने पूर्व कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। पहले निकोलस पूरन के कप्तान बनने की संभावनाएं थीं, लेकिन नीलामी के पहले दिन लखनऊ ने पंत को अपने पाले में ले लिया, जिससे उनका कप्तान बनना लगभग तय हो गया है।

ऋषभ पंत ने आईपीएल में अब तक 111 मैचों में 35.31 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 13 मैचों में 446 रन बनाए थे। उनके नाम आईपीएल में 18 अर्धशतक और 1 शतक दर्ज हैं।

मेगा ऑक्शन का पहला दिन:-

IPL 2025 के लिए पहले दिन 12 सेट में 84 खिलाड़ी नीलामी के लिए उतरे, जिनमें से 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी और 12 खिलाड़ी बिना बिके रह गए। रविवार को इन 72 खिलाड़ियों को खरीदने में कुल 467.95 करोड़ रुपये खर्च हुए। नीलामी से पहले 10 टीमों के पास कुल 641.50 करोड़ रुपये का बजट था। इस निलामी में डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और देवदत्त पडिक्कल जैसे कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगी।

पंत और श्रेयस की रिकॉर्ड तोड़ बोली:-

ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा है। पंत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। जिसे लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर जीत लिया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *