Mumbai Terror Attack Anniversary: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने अपनी पोस्ट में इस कायराना हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों और शहीद सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए आतंकवाद को समाप्त करने के लिए संकल्पित और एकजुट होने की अपील की।

वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने भी अपने संदेश में उन सभी शहीदों को याद किया जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपनी जान दी। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा उन शहीदों का ऋणी रहेगा जिन्होंने अपनी जान की आहुति देकर देश की रक्षा की।

मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए इस आतंकी हमले में पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने समुद्री मार्ग से प्रवेश कर मुंबई में घेराबंदी की थी। इस हमले में कुल 166 लोग मारे गए थे, जिनमें 18 सुरक्षा कर्मी भी शामिल थे। 60 घंटे की इस घेराबंदी के बाद सुरक्षा बलों ने 9 आतंकवादियों को मार गिराया था और अजमल कसाब, एकमात्र जीवित पकड़े गए आतंकी को बाद में 2012 में फांसी दी गई।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *