Blast in Chandigarh: चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में मंगलवार सुबह डेयोरा क्लब के पास दो तेज़ धमाकों ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं और मामले की तहकीकात शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, क्लब के बाहर बाइक पर आए दो अज्ञात युवक विस्फोट कर फरार हो गए। धमाके की वजह से क्लब के सभी शीशे टूट गए। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह धमाके बम के थे या किसी अन्य विस्फोटक सामग्री के। फोरेंसिक विशेषज्ञ और अन्य जांच दल मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने घटना स्थल को घेर लिया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
सितंबर में हुआ था ग्रेनेड हमला:-
इससे पहले, 11 सितंबर को सेक्टर-10 स्थित कोठी नंबर-575 पर दो युवकों ने हैंड ग्रेनेड से हमला किया था। यह हमला ऑटो से आए आरोपियों द्वारा किया गया था। घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। उस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है।
आरोपियों को 72 घंटे में पकड़ा गया था:-
सितंबर की घटना में विदेश में रह रहे हैप्पी पशिया का नाम सामने आया था। उसने पंजाब पुलिस में एसपी पद से रिटायर जसकीरत सिंह चहल को निशाना बनाकर विस्फोट कराने की जिम्मेदारी ली थी। घटना के 72 घंटे के भीतर पंजाब पुलिस ने अमृतसर और दिल्ली से दोनों आरोपियों, रोहन मसीह और विशाल मसीह, को गिरफ्तार कर लिया था। इस नए मामले ने फिर से सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।