UP CRIME: यूपी के गोंडा स्थित मंगलवार सुबह पुलिस और कुछ युवकों में मुठभेड़ हो गयी। गोंडा में मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। यह मुठभेड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के बनवरिया मोड़ के पास हुई, जब पुलिस ने सूचना मिलने के बाद बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश, अभिनव उर्फ रौनक सिंह, घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। तीन अन्य बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से एसयूवी, बाइक, तमंचा, कारतूस, खोखा, नकदी (25 हजार रुपये), और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

एसपी विनीत जायसवाल के अनुसार, यह बदमाश लगातार लूट की वारदातों में शामिल थे और इनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिनव प्रताप सिंह उर्फ रौनक (नंदौर, परसपुर), आकाश सिंह (नंदौर, परसपुर), रिषभ सिंह (न्यू मेवातियान, कोतवाली नगर), और आदर्श पांडेय (परसौना डिहवा, कटरा बाजार) के रूप में की गई है।

आरोपियों की पहचान परसपुर इलाके के नंदौर निवासी अभिनव प्रताप सिंह उर्फ रौनक, आकाश सिंह के अलावा थाना कोतवाली नगर के न्यू मेवातियान निवासी रिषभ सिंह के अलावा कटरा बाजार के परसौना डिहवा निवासी आदर्श पांडेय के रूप में हुई जिन्हे नगर कोतवाली मनोज पाठक, देहात कोतवाल संजय कुमार सिंह और एसओजी प्रभारी शादाब आलम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *