Dehradun Car Accident: उत्तराखंड में हुए हादसे के बाद वहां के पुलिस प्रशासन ने ठोस कदम उठाये हैं। देर रात शराब के नशे में धुत गाड़ी चलाने वालो की रात हवालात में कटेगी। शहर में बढ़ते हुए एक्सीडेंट्स को देखते हुए देहरादून में पुलिस और परिवहन विभाग ने देर रात तक वाहनों की चेकिंग सुनिश्चित की। इसके साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर भी अंकुश लगाया है।
सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए एसएसपी अजय सिंह और आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने शहर में 17 स्थानों पर बैरियर लगा के चेकिंग टीम तैनात की हैं। अब घरवालों को बिना बताये सड़कों पर दो पहिया से हुड़दंग मचाते छात्र-छत्राओं के घर पर मौके पर ही सूचना दी जाएगी। चालकों की अल्कोमीटर से जांच की जाएगी और नशे में मिलने पर तुरंत उनका वाहन सीज़ कर उनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज़ किया जाएगा। मसूरी से देहरादून होते हुए सहारनपुर या हरिद्वार की तरफ जाने वाले रास्तों पर या बाहरी जनपदों से देहरादून के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनों की भी चेकिंग की जाएगी जिसके लिए आंतरिक मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
लगभग 15 दिन पहले देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुए सड़क हादसे में 6 दोस्तों की जान जा चुकी है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका सिनर्जी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इन्ही बढ़ते हुए हादसों और रात में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए शासन ने सख्ती बरतने का आदेश दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कड़े निर्देश दिए हैं की सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में स्थित रेस्टोरेंट्स को निर्धारित समय से बंद कराएंगे। रात को खाना डिलीवर करने वालों की भी चेकिंग होगी।