Crime News: विशाखापत्तनम में सामने आया एक भयावह मामला जहां बस सवार युवक ने महिलाओं के मुंह पर अज्ञात केमिकल फेक दिया। ऐसे में महिलाऐं चीखने चिल्लाने लगीं। शोर शराबा सुन के मौके पर ड्राइवर ने बस रोकी और स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया।
घटना विशाखापत्तनम के आईटीआई जंक्शन पर हुई जहां 3 महिलाएं बस से गिरिजालक जा रही 3 महिलाओ पर एक युवक ने अज्ञात केमिकल फेक दिया। घटना के दौरान मौजूद अन्य सवारियों ने बताया की केमिकल चेहरे पर पड़ते ही महिलाएं जोर से चीखने चिल्लाने लगीं और जोर से खांसने लगीं। ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी दी। आसपास के लोग तुरंत उपचार के लिए पहुंचे और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, जिसका नेतृत्व कांचेरापालम सीआई चंद्रशेखर कर रहे हैं। चंद्रशेखर के अनुसार, हमले में प्रयुक्त पदार्थ की पहचान करना जांच का मुख्य उद्देश्य है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हमलावर ने वास्तव में एसिड फेंका था या कोई अन्य रसायन। इसके लिए पुलिस ने विशेषज्ञों की मदद ली है और घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।