Accident: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में शनिवार को यातायात नियमों की अनदेखी और चालकों की लापरवाही ने पांच लोगों की जान ले ली। इस दर्दनाक हादसे से चार गांवों में मातम छा गया। किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई तो किसी ने पति और पिता।
श्रावस्ती में कार-ऑटो की भिड़ंत, पांच की मौत:-
नेशनल हाईवे-730 पर मोहनीपुर तिराहे के पास शनिवार को रफ्तार कार ने आगे चल रहे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को भिनगा जिला अस्पताल रेफर किया गया।
बस्ती जिले के नव्वागांव निवासी विजय चौधरी अपनी कार की मरम्मत कराकर लौट रहे थे। कार की तेज रफ्तार के कारण ऑटो से टक्कर हुई और दोनों वाहन खड्ड में गिर गए। हादसे में मोहम्मदापुर निवासी अयोध्या प्रसाद (60) और धरसवां निवासी मुरलीधर (60) की मौके पर मौत हो गई। अन्य मृतकों में लल्लन (44), ननके यादव (30) और रफीक (40) शामिल हैं।
पिता के इलाज के लिए जा रहे थे:-
इकौना के जयचंदपुर कटघरा के पांडेयपुरवा निवासी लल्लन अपने पिता सूबेदार की तबीयत खराब होने पर दवा और कृषि बीज लेने के लिए टैंपो से निकले थे। लल्लन ने जल्दी घर लौटने का वादा किया था, लेकिन उनकी यह यात्रा उनकी आखिरी बन गई। हादसे में सूबेदार भी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, जबकि गांव वाले सांत्वना देने उनके घर पहुंचे।
मुकदमे की पैरवी के लिए निकले थे:-
श्रावस्ती जिले के मोहम्मदापुर निवासी अयोध्या प्रसाद अपने मुकदमे की पैरवी के लिए इकौना तहसील जा रहे थे। टैंपो का चालक सवारी बैठाने के लिए सड़क पर अचानक ब्रेक लगा बैठा, जिससे पीछे से आ रही कार ने टैंपो को टक्कर मार दी। इस हादसे में अयोध्या प्रसाद समेत कई लोगों की जान चली गई।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक:-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और जिलाधिकारी को मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।