UP: बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के पुजारी की गिरफ्तारी को लेकर यूपी के अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।

आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह निंदनीय है। भारत सरकार को इस मामले पर तुरंत कदम उठाना चाहिए। जब तक भारत सरकार कोई कड़ा रुख नहीं अपनाती, तब तक बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अन्याय जारी रहेगा। वहां की सरकार और पुलिस ऐसे लोगों का समर्थन कर रही हैं जो हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं।”

इस बयान ने भारत में हिंदू समाज के बीच इस मुद्दे को लेकर चर्चा को फिर से तेज कर दिया है, और अब सबकी नजरें भारत सरकार की प्रतिक्रिया पर हैं।

Bigg Boss 18: चाहत-अविनाश की तीखी बहस, सलमान खान ने लगाई फटकार

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *