Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का ताजा प्रोमो चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें घर के सदस्यों चाहत और अविनाश के बीच नोकझोंक देखने को मिली। एक टास्क के दौरान चाहत ने मजाक करते हुए कहा कि यदि अविनाश को बर्तन धोने को कहा जाए, तो वह “चाट-चाट कर धोएंगे।” इस पर अविनाश ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें “गंवार” कह दिया। चाहत ने भी पलटकर कहा, “फिर लोग कहते हैं गंवार।”

सलमान खान ने लगाई फटकार:-
इस बहस को देखकर वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने गुस्से में अविनाश को फटकार लगाई। सलमान ने कहा, “ये गंवार क्या है? यह कैसी भाषा है? क्या बदतमीजी है।” अविनाश ने जवाब दिया, “जो हरकत ये कर रही है, वो क्या पढ़े-लिखे लोग करते हैं?” जिसपर सलमान ने उन्हें टोकते हुए फटकार लगाई है।”

पुरानी अनबन का जारी है असर:-
गौरतलब है कि चाहत और अविनाश ने पहले एक शो में साथ काम किया था, और वहीं से उनके बीच अनबन की खबरें सामने आई थीं। बिग बॉस के घर में भी दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े जारी हैं। कुछ समय पहले चाहत ने आधी रात को सोते हुए अविनाश पर पानी फेंक दिया था। अगले दिन अविनाश ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बाद से दोनों के बीच बातचीत कम ही हो रही है।

शो में मजबूत कंटेस्टेंट्स:-
शो में हाल ही में एलिस कौशिक घर से बाहर हुई हैं। इस समय विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, और ईशा सिंह जैसे सदस्य शो में नजर आ रहे हैं। खासतौर पर करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना को मजबूत दावेदार माना जा रहा है। चाहत और अविनाश के बीच की यह लड़ाई शो को एक नई दिशा दे सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान की फटकार के बाद दोनों का व्यवहार घर में कैसे बदलता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *