Lucknow: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, भाजपा के शासन में बड़े अपराधी बेखौफ होकर हाथ साफ कर रहे हैं, और छोटे अपराधी भी पीछे नहीं हैं। वे भी हर मौके का फायदा उठाकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अपराधियों ने सरकार की निगरानी में सब कुछ लूट लिया है।
अखिलेश यादव ने कन्नौज की हालिया घटना का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा। इस घटना में, एक महिला जो अपनी बहन की शादी से लौट रही थी, रास्ते में नकाबपोश महिलाओं ने उसके बैग से गहने चुरा लिए। इसी घटना को आधार बनाकर अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।