IPS Harsh Vardhan dies in road accident: मध्य प्रदेश के रहने वाले IPS अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क हादसे में मौत हो गयी। अपनीं पहली तैनाती के लिए कर्नाटक के हासन ज़िले में जा रहे हर्षवर्धन का रोड एक्सीडेंट हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुःख जताया है।
बीते रविवार मध्य प्रदेश निवासी आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। उनकी उम्र महज़ 26 साल थी। हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। जिनका ताल्लुक एमपी के जबलपुर से था। पुलिस के मुताबिक जिस वाहन में वह सवार थे उसका टायर फटने से एक्सीडेंट हो गया जिससे गाड़ी बेकाबू हो कर एक मकान और पेड़ से टकरा गयी। मौके पर ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन सर पर गहरी चोट लगने से इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। वहीं चालक को मामूली चोट आयी।
कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने दुःख जताया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने IPS हर्षवर्धन की मौत पर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने X पर लिखा – हासन-मैसूर राजमार्ग की किट्टाने सीमा के पास एक भीषण दुर्घटना में परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह बहुत दुखद है कि जब वह आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे थे तब ऐसी दुर्घटना हुई है। जब वर्षों की मेहनत रंग ला रही थी तो ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हर्षवर्धन की आत्मा को शांति मिले। मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।“