Lucknow: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह शव एक कोरियर पैकेज में पाया गया, जिसे कोरियर एजेंट बुक कराने आया था। कार्गो स्टाफ ने जब पैकेज की स्कैनिंग की, तो एक प्लास्टिक के डिब्बे के अंदर नवजात का शव पाया गया। यह देखकर कार्गो कर्मचारियों के होश उड़ गए।
घटना की सूचना तुरंत सीआईएसएफ और पुलिस को दी गई। कोरियर एजेंट को मौके पर ही पकड़ लिया गया और पूछताछ के लिए सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया। हालांकि, एजेंट शव के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, यह शव लगभग एक महीने के बच्चे का है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शव को परीक्षण के लिए मुंबई भेजा जा रहा था, लेकिन इसके लिए आवश्यक दस्तावेज कोरियर एजेंट नहीं दिखा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले ी जाँच शुरू कर दी है।
पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि शव किसने भेजा और इसके पीछे क्या कारण था। एयरपोर्ट चौकी प्रभारी ने कहा कि सभी संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है, और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।